एमपी गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना नगरपालिका की पूर्व पार्षद महिला व वर्तमान बीजेपी की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्री मति वंदना मांडरे व महिला साथी श्री मति उषा भार्गव, श्री मति रत्ना जगताप, श्री मति किरण कौर,श्री मति अरुणा सुमन ने दिल्ली पहुँच कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दिल्ली स्थित निवास जाकर सिंधिया को राखी बांधी! आपको बता दे श्री मति वंदना मांडरे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास सिपहसलाहर मानी जाती हे!
वही सिंधिया भी श्री मति वंदना को परिवार का सदस्य की तरह ही मानते हे!
0 Comments