श्री गुरु गद्दी धाम पताढ़ी के प्रतिनिधि मंडल मिलने गए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी से

 जांजगीर चंपा ब्यूरो की अनुज कुमार की रिपोर्ट

श्री गुरु गद्दी धाम पताढ़ी के प्रतिनिधि मंडल मिलने गए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी से

   श्री गुरु गद्दी धाम पताढ़ी के नवनियुक्त पदाधिकारी सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत जी से मिलकर पूर्व में किए गए घोषणा को याद दिलाया की आपके द्वारा श्री गुरु गद्दी धाम एवं 100 गवां सतनाम विकास समिति पताढ़ी धाम जिला कोरबा में 20 लाख रुपए की मंगल भवन एवं 6 लाख रुपए का आहाता निर्माण की जो घोषणा किया था आज तक चालू नहीं हुआ जिसको जल्द से जल्द पूरा करने की मांग किया गया जिसमें प्रतिनिधिमंडल नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमान लखन लहरें जी सचिव गेस राम मिरी जी कोषाध्यक्ष श्री कमलेश अनंत जी उपाध्यक्ष प्रदीप रात्रे जी वीरेद चंदन जी गणेश बघेल जी साहेब लाल कोसले जी दिल मेरी जी व समाज प्रमुख मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments