औरैया जिले के दिबियापुर में झोपड़ी में लेटे बुजुर्ग दंपती की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई। जमीन बंटवारे को लेकर सबसे बड़े बेटे पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने मौके से एक कुल्हाड़ी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक समेत जिले भर के पुलिस आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
शुक्रवार सुबह घर के पास ही झोपड़ी में रह रहे श्याम लाल राजपूत (80) पुत्र मथुरी और उनकी पत्नी रामजानकी (75) का शव अलग-अलग अलग चारपाइयों पर पड़ा था। सुबह लगभग साढ़े चार बजे शौच के लिए घर से निकली मझली पुत्रवधू रमा ने देखा, तो चीख निकल गई।
परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। दोहरे हत्याकांड की जानकारी पर एसपी चारु निगम समेत जिले भर के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसी धारदार हथियार से दोनों के गला कटे मिले। उनके पास में ही पड़ी कुल्हाड़ी निर्ममता से हत्या किए जाने की गवाही दे रही थी।
*पत्नी और दो बेटियों को पुलिस अपने साथ ले गई*
मृतक के मझले बेटे उमाकांत और छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रामाकांत पर जमीनीं विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर मिली कुल्हाड़ी कब्जे में ले ली है। घर में मिली रमाकांत की पत्नी और दो बेटियों को पुलिस अपने साथ ले गई है। रामाकांत गांव में न मिलने से उसी के द्वारा हत्या किए जाने का शक और अधिक पुख्ता हो गया है।
0 Comments