Location : मुस्करा,हमीरपुर , उत्तर प्रदेशTitle: " मुस्करा में jio के टावर तीन दिन से फेल

 

Location : मुस्करा,हमीरपुर , उत्तर प्रदेशTitle: " मुस्करा में jio के टावर तीन दिन से फेल , समस्त ग्राम वासी एवम् क्षेत्र वासी परेशान जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश के कस्बा मुस्करा में ग्रामीण वासियों, नौकरी पेशा एवम् व्यापार से जुड़े लोगों ने बताया की लगभग 3 दिन से jio के टावर का संचालन बंद है जिससे एक दूसरे से संपर्क करने , सोशल मीडिया , ऑनलाइन पेमेंट , बैंकिंग एवम् नेटवर्किंग काम काज मेंअत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।।



समस्त jio सिम धारकों ने मांग की अति शीघ्र जियो  सिंगनल एवम् नेटवर्किंग समस्या दूरसंचार विभाग एवम् जिम्मेदार पदाधिकारी अपने संज्ञान में लेकर अति शीघ्र  समस्या का समाधान करते हुए जियो टावर से सिंगनल / नेटवर्किंग के संचालित करवाने की कृपा करें ।। यदि अति शीघ्र तत्परता से समस्या का समाधान नही किया जाता तो समस्त ग्राम वासी एवम् क्षेत्र वासी धरना / आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे , समस्या के समाधान की मांग विशेष रूप से बच्चा महाराज, अशोक राजपूत, कुलदीप यादव दामूपुरवा ,श्रीकांत एडवाकेट, के के यादव ( पत्रकार)

अनिल यादव पत्रकार , राज सोनी , कपिल देव व्यास ( LIC सलाहकार) डॉक्टर मनोज त्रिपाठी, बलराम गुप्ता , दीपेंद्र शुक्ला ( पत्रकार ) मौजूद रहे ।।


खास रिपोर्ट: राजेश यादव

जिला संवाददाता हमीरपुर यूपी

न्यूज २४ फर्स्ट एक्सप्रेस

Post a Comment

0 Comments