हस्तनिर्मित माटी के गणेश जी की कार्यशालाएं आयोजित
नगर के गायत्री मंदिर एवं cm राइज़ स्कूल में सहयोगी संस्था रोटी बैंक के सहयोग से *माटी के बप्पा - एक जनाभियान* के अंतर्गत मिट्टी के हस्तनिर्मित गणेश जी बनाने की निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया जहां बच्चों महिलामंडल ने उत्सुकता से भाग लिया ,,
कार्यशाला में शुद्ध मिट्टी की प्रतिमा बनाने के लिए सभी सामग्री मिलाकर मिट्टी तैयार करना एवं प्रतिमा के निर्माण करने का प्रशिक्षण कार्यशाला प्रशिक्षक आशुतोष सोनी(रत्नपारखी) द्वारा दिया गया , कार्यशाला में यह भी बताया गया कि बाजारों में मिलने वाले प्लास्टर आफ पेरिस से बनी गणेश जी की मूर्तियां पर्यावरण के लिए घातक है तथा वे जल को प्रदूषित करती हैं व जल में घुलनशील भी नहीं होती है जिससे हमारी धार्मिक आस्थाएं भी आहत होती है तथा पर्यावरण को भी क्षति पहुंचती हैं तथा मिट्टी के गणेश जी की स्थापना तथा उनका पूजन करना शास्त्रोक्त भी श्रेष्ठ माना गया है, आशुतोष सोनी ने बताया कि नगर की शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों,मंदिरों आदि विभिन्न स्थानों पर 18 सितंबर तक माटी के गणेश जी बनाने की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में आने का निवेदन किया ।
कार्यशाला संचालन में अंकित खंडेलवाल,मयूर पाटीदार,अंकुर ओरा,कोमल पाटीदार,आयुषी सोनी,राजा पाठक आदि का सहयोग रहा.. मनावर से न्यूज़ नेशन 81 के लिए संजय खंडेलवाल की रिपोर्ट
0 Comments