Guna : अफसर एलसी खंडवी ने दे रखा पेट्रोल पंप संचालको को लूट करने का संरक्षण!

 अफसर एलसी खंडवी ने दे रखा पेट्रोल पंप संचालको को लूट करने का संरक्षण! 



भृस्ट नाप तौल विभाग के 

अफसर ने 



एमपी गुना जिले गोलू सेन की रिपोर्ट


जिले के ज्यादतर पेट्रोल पम्पो पर मिलावट और डेनसिटी (density) गायब! 


गुना नाप तौल विभाग के अफसर एलसी खंडवी ने जिले भर के पेट्रोल पम्पो से हर माह बंधी बांधी हुई हे, जिसके कारण पेट्रोल पंप संचालक बिना किसी डर और भय के पेट्रोल डीजल मे मिलावट कर जनता को ठग रहे हे! जिले भर के ज्यादतर तर पेट्रोल पम्पो से डेनसिटी (Density) जो को पेट्रोल डीजल की गुणवत्ता को दर्शा ता हे, गायब मिलेगी! पेट्रोल पम्प पर अगर ग्राहक इसके बारे मे पूछे तो उस नोटिस बोर्ड पर density चेक करने का बोला जाता है, या फिर मशीन खराब हे बोलकर चलता कर दिया जाता है! मिलावट और गुणवत्ता विहीन के साथ साथ नाप तौल मे गड़बड़ी का खेल नाप तौल विभाग के अफसरों से सांठ गांठ कर पेट्रोल पंप संचालक निरंतर जारी रखे हुए हे! वही सूत्र बताते हे नाप तौल विभाग के अफसर पूर्व से वर्तमान मे पदस्थ सभी अफसरों ने पेट्रोल पम्पो से जमकर अवेध चौथ वसूली जारी राखी हुई हे, प्रत्येक माह 5 से 10 हजार की वसूली निरंतर जारी है! जिसकी ज्यादा बिक्री उससे उतनी ज्यादा चौथ वसूली की जाती है! यही कारण हे गुना के हनुमान चौराहे स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर पानी मिलावट की शिकायत लेकर लोग पहुँचे थे! पेट्रोल पंप कर्मचारियों से ग्राहकों की जमकर बहस बाजी भी हुई! कुछ ग्राहकों ने बाइक से बोतल मे पेट्रोल निकालकर भी दिखाया, जिसमे पानी की मात्रा अधिक पाई गई, जो देखने स्पस्ट नजर आ रहा था! बाद मे शिकायत कर्ताओं को पैसे लौटने की बात भी कही जा रही है! इसी के साथ आपको बता दे खुलासा न्यूज़ ने नाप तौल के पिछले 20 वर्षों का रिश्वत का सारा माजरा मुंडी इंटर्प्राइजेज के काले कारनामो के जरिए अब तक रहे नाप तौल के गुना अफसरों का भांडा फोड़ किया था! जिसमे एलसी खंडवी सहित अन्य और अफसरों का रिश्वत लेने का वीडियो सहित रेकॉर्ड दर्शाया था! पर भृस्ट विभाग की बानगी देखिये साशन प्रशासन अभी तक आँखे बंद करे हुए हे! जिससे पेट्रोल पम्पो पर जनता के साथ रोज ठगी हो रही, यही भृस्ट तंत्र की निशानी हे! अगले अंक मे भृस्ट अफसरों और डेनसिटी गायब की और भी दास्तान..... रिश्वत खोर नाप तौल के अधिकारियों का काला सच....

Post a Comment

0 Comments