सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया।

 



अरनिया कला शिक्षा विकास एवं जन कल्याण मण्डल के संयोजक श्री रमेश चंद्र कासन्या ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 सितम्बर को सेवा निवृत शिक्षक, श्री जगदीश चन्द्र वर्मा, श्री बलराम वर्मा, श्री प्रेमसिंह कलमोदिया का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेट कर, शिक्षक महानुभावों के गृह निवास पर जाकर किया, साथ ही शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अरनिया कलां के कार्यरत, एवम अशासकीय शाला श्री राम चंद्र चौबे स्मृति शिक्षा निकेतन अरनिया कला के शिक्षक शिक्षिकाओं का रूमाल एवम श्रीफल भेंटकर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान किया । श्री कसन्या यह पुनीत कार्य विगत 25 वर्षो से स्वयं के व्यय से करते आ रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments