समस्तीपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक के निष्कर्षों से क्षेत्रवासियों में फैली खुशी की लहर समस्तीपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री

 समस्तीपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक के निष्कर्षों से क्षेत्रवासियों में फैली खुशी की लहर 


रही बाधा को दुर करने का प्रस्ताव दिया।भाजपा नेता एवं राज्यसभा सासंद राकेश सिन्हा के द्वारा नामित नीरज नवीन ने मेल ट्रेन 12523/24 एनजेपी एक्सप्रेस, 19601/02 उदयपुर एक्सप्रेस तथा  12407/08 अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए गढपुरा स्टेशन का एप्रोच सड़क के निर्माण तथा कुम्हारसो में अंडरपास का निर्माण का प्रस्ताव दिया। भाजपा नेता ने सलोना आरक्षण काउन्टर खुलने की अवधि बढाने तथा कम से कम दो नए पैसेंजर या फास्ट पैसेंजर चलाने की मांग की।      समाचार विचार/बेगूसराय: समस्तीपुर रेल मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक मंथन सभागार समस्तीपुर में डीआरएम विनय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। बैठक में सदस्य सह भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा एवं नीरज नवीन सहित इस मंडल के  कुल 36 सदस्य उपस्थित थे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने सलोना, गढपुरा, बैरयपुरा और सोनमा स्टेशन के विकास का विषय उठाया तथा सलोना स्टेशन पर तीन मेल ट्रेन के ठहराव में आ रही बाधा को दुर करने का प्रस्ताव दिया।भाजपा नेता एवं राज्यसभा सासंद राकेश सिन्हा के द्वारा नामित नीरज नवीन ने मेल ट्रेन 12523/24 एनजेपी एक्सप्रेस, 19601/02 उदयपुर एक्सप्रेस तथा  12407/08 अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए गढपुरा स्टेशन का एप्रोच सड़क के निर्माण तथा कुम्हारसो में अंडरपास का निर्माण का प्रस्ताव दिया। भाजपा नेता ने सलोना आरक्षण काउन्टर खुलने की अवधि बढाने तथा कम से कम दो नए पैसेंजर या फास्ट पैसेंजर चलाने की मांग की।  

Post a Comment

0 Comments