जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने आष्टा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
आष्टा जिला सीहोर एमपी से राजीव गुप्ता की रिपोर्ट
सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने आष्टा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता देखी और सभी निर्माण कार्य समय सीमा पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत- छापर, खाचरोद, सिद्धिकगंज, गोविंदपुरा एवं श्यामपुर मगरधा में अमृत सरोवर, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज नेटवर्क कार्य, सामुदायिक लीच पिट, घाट निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, पार्वती नदी स्थित उद्ग़म स्थल पर किए गए निर्माण कार्य तथा रूप कुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, एसडीएम श्री आनन्द सिंह राजावत, जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments