बिजली के निजीकरण को बढ़ावा देने वाले संशोधन बिल के खिलाफ बिजली उपभोक्ताओं का कन्वेंशन आयोजित...…. NN81





एमपी गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट



आरोन,

 3 सितंबर 2023 को स्थानीय आरोन में बिजली के बढ़ रहे दामों ,बिजली संशोधन बिल 2022 के खिलाफ एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया ।इस कन्वेंशन को मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ता फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा जी ने कहा कि इस प्रकार के कन्वेंशन की आज बहुत ही ज्यादा जरूरत है।क्योंकि बिजली हमारे उपयोग की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है।आज बिजली के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है।आज बिजली के बिलों के दाम लगातार बढ़ रहे है और इसके लिए हम अपने आपको दोष देते है कि हमने ही बिजली का ज्यादा उपयोग कर लिया है ,इस कारण बिजली का बिल लगातार बढ़ रहे हैं।पर समस्या ये नहीं हैं। हमें समस्या के सही कारण को पकड़ना होगा ।हमारे देश में 1991 में उदारीकरण , निजीकरण,और भूमंडलीकरण की नीति को अपनाया गया ।और इस नीति ने सेवा क्षेत्रों के निजीकरण का रास्ता खोल दिया। जो की इससे पहले संभव नहीं था।और 2003 में बिजली बिल लाया गया ।जो की बिजली के निजीकरण का प्रारंभिक कदम था ।और यही निजीकरण समस्या का मूल कारण है।और कंपनीज ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए नए काले कानून ला रही है ।और प्री पैड मीटर इसी दिशा में एक और कदम है।इन सभी समस्याओं के खिलाफ आम लोगों को एक होकर लड़ना होगा ।और लोग संघर्ष करने के लिए एक जुट हो पाए इसलिए ही जगह जगह पर ये कन्वेंशन आयोजित किए जा रहे है।और सभी बिजली उपभोक्ता एक होकर इस लूट के खिलाफ जन आंदोलन संचालित करेंगे यहीं हमारी आशा और उम्मीद है ।

 आरोन बिजली उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष श्री मनोहर भदौरिया जी ने कहा कि आज बिजली का पूर्ण रूपेण निजीकरण कर दिया है ।और इसी कारण आज तमाम समस्याएं व्याप्त है।और पूरी तरह से बिजली कंपनी की मनमानी चल रही है।और आम लोगो को कोई सुनवाई नहीं है । कन्वेंशन को श्री रमेश जी,श्री जितेंद्र अहिरवार एवं श्री राजमल जी ने भी संबोधित किया ।इस कन्वेंशन में आरोन शहर के अनेक लोग शामिल हुए ।इस कन्वेंशन का संचालन बिजली उपभोक्ता फोरम आरोन के सचिव श्री महेंद्र नायक ने किया *(:द्वारा महेंद्र नायक सचिव उपभोक्ता फोरम आरोन)




Post a Comment

0 Comments