MH : पालघर के वसई ईस्ट में धूमधाम से मनाया गया दहीहंडी का त्योहार

 पालघर के वसई से अंकुर पांडे की रिपोर्ट



वसई ईस्ट में दहीहंडी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कई जगहों पर दहीहंडी का उत्सव देखने को मिला दिन भर हो रही बारिश से लोग भीग भीग कर दही हांडी का त्यौहार मनाते दिखें जिसमें शिवसेना से पूर्व नगरसेवक का कहना है कि हम लोग यह पर्व पिछले 20 साल से मना रहे हैं और आगे भी इसी तरह से मानते रहेंगे और इस मौके पर शिवसेना के सभी सदस्य बहुजन विकास आघाडी के सभी सदस्य शिवसेना शिंदे गुट के सभी सदस्य मिलजुलकर बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ पर्व को मनाया गया और सभी का सहयोग मिला लोगों की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया गया था और लोग झूमते नाचते दिखाई दिए

Post a Comment

0 Comments