कटघोरा. आगामी 21 सितंबर को आगामी विधान सभा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा की शुरवात 2 चरणों में की गई है
पहली यात्रा की शुरवात दंतेवाड़ा से 12 सितंबर को की गई एवं दूसरी यात्रा 16 सितंबर को जशपुर से की गई है इसी तारतम्य में यह यात्रा कटघोरा मेला ग्राउंड में आयोजित की गई है जिसमे केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश स्तर से विपक्ष के नेता नारायण चंदेल एवं अनुराग सिंह देव एवं तमाम प्रदेश के बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं यह जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समजीत सिंह एवं अभिषेक गर्ग के द्वारा दी गई...
कटघोरा विधानसभा मैं इस बार विधानसभा की लड़ाई दिलचस्प देखने को मिल सकती है क्योंकि दोनों मुख्य पार्टी भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं.. भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि इस सभा में काफी संख्या में भीड़ आने की उम्मीद की जा रही है एवं कटघोरा विधानसभा के तमाम पदाधिकारी इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं क्योंकि केंद्रीय मंत्री का भी इस कार्यक्रम में शामिल होना बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित की जा रही है.... देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कटघोरा में भारतीय जनता पार्टी फिर से वापसी कर सकती है या कांग्रेस पार्टी की फिर से अपना परचम लहराएगी ?
सौरभ यादव कटघोरा
0 Comments