टैक्सी स्टैंड कटघोरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा जयंती पर्व.....
कटघोरा में स्थानीय टैक्सी स्टैंड के गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर संघ के द्वारा विश्वकर्मा पूजा विधि विधान से मनाया गया एवं भोग भंडारा का भी वितरण किया गया जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा भंडारा ग्रहण किया गया एवं 19 तारीख को धूमाल ग्रुप के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के साथ स्थानीय राधासागर तालाब में विशर्जन किया गया..
इस विश्वकर्मा पूजा समारोह में टैक्सी स्टैंड के गाड़ी मालिक एवं ड्राइवर साथियों द्वारा अभूतपूर्व सहयोग किया गया जिसमे मुख्य रूप से गोल्डी जायसवाल,मुकेश टंडन,गणेश डिक्सेना, सौरब राठौर, रिंकू अग्रवाल, आशीष बाजपाई, जय गोविंद, राजू बिंझवार छोटू महराज एवम सूरज चौहान एवम समस्थ टैक्सी स्टैंड संघ का भरपूर सहयोग मिला.
0 Comments