_इंदौर – मध्यप्रदेश_
_रिपोर्टर – इकराम उल्लाह_
अपर आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भूरी टेकरी और रंगवासा स्थित आवासीय इकाइयों का निरीक्षण किया जिसमें उनके साथ इस प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री भी मौजूद रहे।
इंदौर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पूरी टेकरी और रंगवासा में निर्मित हो रहे आवासीय इकाइयों का *अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा* और *अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा* द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान कार्य में तेजी लाने प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट पेश करने और कार्य समय सीमा में करने के लिए निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को कार्य में तेजी व तत्परता लाने के निर्देश दिए ठेकेदारों को इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिल्डिंग वर्क की कार्य प्रगति में तेजी लाने हेतु फास्ट ट्रैकिंग एवं समानांतर कार्य करने के आदेश दिए। ठेकेदार एवं कंसलटेंट को प्रकोष्ठ अनुसार कंपोजिट टीम लगाने तथा प्रतिदिन की कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रकोष्ठ अनुसार बनाने एवं प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के आदेश भी दिए, साथ ही विद्युत ठेकेदारों को बिजली की आपूर्ति हेतु विद्युत वितरण कंपनी से आवश्यक अनुमति तथा कार्य को तत्परता से करने के निर्देश दिए, साथ ही सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य कर रहे ठेकेदार को अक्टूबर तक की समय अवधि में कार्य पूर्ण के निर्देश भी दिए।
0 Comments