शारदा स्कूल द्वारा हुआ जन्माष्टमी पर्व का आयोजन!
बच्चो के बीच हो सांस्कृतिक अनुभूति की पहचान!
एमपी गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
शारदा स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाया गयाl आज दिनांक 6/9/2023 को शारदा स्कूल गुना में जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया lउक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुति कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में ग्रुप डांस परफॉर्म किया गया l उक्त कार्यक्रम में मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई l उक्त मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हर्षिता ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl
डांस प्रस्तुति -( मुस्कान, प्रियांशी, ओजस्वी ,निशा एवं शिवानी) परफॉर्म किया गया हैl
अंत में राखी प्रतियोगिता और अन्य कंपटीशन के लिए प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गयाl जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं
नैतिक रघु ,नंदनी रघु, खुशबू जैन- फर्स्ट प्राइज विजेता
शिवांश लोधा, लक्ष्मी रघु ,संस्कृति सेन- सेकंड प्राइज जीता हैl
मेहरीन इकबाल , इलमा खान, राधिका रघु- थर्ड प्राइज विजेताl
प्रतिमा चौहान ,राधिका लोधा , रिक्ति सिंगरा को कंसोलेशन प्राइज से नवाजा गयाl
अध्यक्ष अमित सोगानी द्वारा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना कीl साथ ही इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चो के बीच भारतीय परम्परा की अनुभूति होगी! आज के इंटरनेट जमाने मे बच्चों के बीच से धार्मिक अनुभूति बहुत दूर होती जा रही! इन आयोजनों से बच्चे धार्मिक तो होंगे साथ ही जानकारी का अभाव भी नही रहेगा!
0 Comments