शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति के द्वारा ग्राम भुलाए में आसपास के गांव के किसान प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई।
एमपी गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
आज शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति द्वारा ग्राम भुलाय में किसान मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम उदयपुरी,काकवासा बमोरिया,सनोतिया और बैराखेड़ी गांव के किसान शामिल हुए। मीटिंग में अलग-अलग गांव से आए किसान प्रतिनिधियों ने शक्कर कारखाना चालू करने की मांग पर आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए कई सारे सुझाव दिए जिसमें 3 अक्टूबर को होने वाली बाइक रैली को सफल बनाने की योजना किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि शक्कर कारखाना जो पिछले काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है उसका चालू होना आज किसानों की मूलभूत जरूरत बन चुका है।इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जन सेवकों को इस कारखाने को चालू करने का प्रयास करना चाहिए।आज जब किसान परेशान हो रहे हैं सुखा के कारण उनकी फसले बर्बाद हो रही हैं ऐसी स्थिति में अगर गन्ने की फसल होती तो उन्हें इस समस्या का सामना करना नहीं पड़ता।आगामी 3 अक्टूबर को शक्कर कारखाना चालू करने की मांग को लेकर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है जो जंजाली से शुरू होकर गुना कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। आगामी समय में और भी अलग-अलग गांव में जाकर इसका प्रचार प्रसार किया जायेगा। 60 से 70 गांव के किसानों की इस बाइक रैली में शामिल होने की संभावना है।
शक्कर कारखाने को शुरू करने की मांग के अलावा किसानों को समय पर पर्याप्त खाद,बीज,बिजली उपलब्ध कराने व फसल का बाजिब दाम देने,जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर पर्याप्त बीमा व मुआवजा देने जैसी अनेक मांगों को किसान आंदोलन में शामिल किया गया।
दिनांक 5/9/2023
द्वारा
शक्कर कारखाना चालू करो संघर्ष समिति
0 Comments