मेडिसिन के नाम पर चौथ वसूली का खेल जारी
स्वास्थ्य केंद्र देवरी के
शिवनंदन सिंह की नि शुल्क मेडिसिन
एमपी गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
अनेकों बार हुए कैमरे में क़ैद
हितग्राहियो पैसे कम होने पर
बोले घोड़ा घास से दोस्ती नहीं कर्ता है यहा तो चाहिए
निशुल्क स्वास्थ सेवा के नाम पर जिम्मेदार खा रहे मेवा!
स्वास्थ केंद्र पर सरकारी एक्सपायरी मेडिसन पर लिए जा रहे गांधीबाबा, वीडियो हुआ वायरल!
जिले मे ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ सेवा वैसे ही तो चरमराई हुई है! जिले के कई स्वास्थ केंद्र उपस्वस्थ केंद्रो पर ज्यादतर ताले लगे मिलते हैं या स्टाफ नदारद मिलता है! ग्रामीण क्षेत्रों मे मरीजो को बेबस होकर झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेना पड़ता है! कहीं स्टाफ की परेशानी मरीजो को परेशान करती हे तो कहीं एम्बुलेंस, जननी वाहन समय पर उपलब्द नही होती है! जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ विभाग खुद बीमार रहता है! तमाम अव्य्वस्थाओ और शिकायतों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र मे स्वास्थ का ढर्रा जनहित मे ज्यदातर शून्य ही निकलकर के सामने आता हे! ऐसा भी नही की सरकारें स्वास्थ हित मे कुछ नही करती हो, करोडो रुपए प्रति माह हर जिले मे सरकार मुफ्त दवा मुफ्त जाँच मुफ्त वाहन सेवा सहित जिम्मेदार डॉक्टरों नर्स समस्त स्टाफ की तन्ख्वाह के लिए खर्च करती हैं, पर स्थिति जस की तस बनी रहती हैं! ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला आरोन के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देवरी से निकल कर सामने आया है! जिसका वीडियो भी वायरल हे!
डॉक्टर के बुजुर्ग महिला मरीज से बोल, घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या.
देवरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर पदस्थ शिवनंदन रघुवंशी जो ड्रेसर के पद पर बताए जाते हैं, स्वास्थ केंद्र पर मरीजो से जमकर वसूली कर रहे! उपर से नसीहत भी दे रहे घोड़ा घास से दोस्ती करेगा तो खाएगा क्या! वीडियो मे बुजुर्ग महिला बकायदा 500 का नोट दे रही, उसमे डॉक्टर शिवनंदन 100 रुपए लेने की बात कहते हुए मुहावरा भी मरीज से गुड रहे! और यह सब खुलेआम चल रहा स्वास्थ केंद्र के अंदर मरीज के रजिस्टर पर नाम चड़ाते हुए! इतना ही नही इसी स्वास्थ केंद्र पर एक्सपायरी दवाओं को मरीजो को देकर चौथ वसूली की जा रही है! हैरानी की बात है इतना सब कुछ गड़बड़ झाला चलते रहने पर भी आरोन बीएमओ और जिला स्वास्थ अधिकारी कुंभकरणी नींद मे सोय हुए हैं! कब इनकी निंद्रा टूटेगी और कब देवरी स्वास्थ केंद्र की लगभग 3 दर्जन से अधिक ग्रामीण जनता को सरकारी मेडिसन पर नाजायज और चौथ वसूली से राहत मिलेगी देखना होगा! अगले अंक मे और भी खुलासा...
0 Comments