Gadar 2 Success Party: अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' के ग्रैंड सक्सेस के बाद मुंबई में शानदार पार्टी होस्ट की जहां बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने शिरकत की। लेकिन शाहरुख खान और आमिर खान ने सनी देओल की पार्टी में पहुंचकर अलग ही समां बांध दिया, हर तरफ अब इन्हीं की चर्चा हो रही है।
सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस पर शनिवार को ग्रैंड पार्टी होस्ट की। इस दौरान अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे कई बॉलीवुड जगत के दिग्गज सितारों ने शिरकत की। लेकिन जब पार्टी में शाहरुख खान और आमिर खान ने एंट्री की तो मानों पार्टी की रौनक दो गुणी बढ़ गई।इस बात से तो आप सब वाकिफ होंगे की सनी देओल और शाहरुख खान के बीच करीब पीछले 16 सालों से बात-चीत नहीं की थी। इनके बीच ये मतभेद साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' के दौरान शुरु हुई थी।इस वजह से शाहरुख- सनी में हुई थी दुश्मनी
दरअसल, इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था, जिसमें शाहरुख खान विलेन के रोल में थे और सनी देओल लीड हीरो का किरदार अदा कर रहे थे। इसके बावजूद शाहरुख खान फिल्म में विलेन से ज्यादा हीरो बनकर उभरे और यहीं से सनी देओल और किंग खान के बीच विवाद शुरू हुआ। लेकिन अब शाहरुख और सनी देओल के बीच की ये दूरियां मिट गई हैं। तभी तो शाहरुख सनी देओल की सक्सेस पार्टी में अपनी बेगम के साथ शामिल हुए। इस दौरान वे वाइफ का हाथ थामे नजर आएं। ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर के साथ किंग खान ग्रे जैकेट पहने नजर आए तो वहीं गौरी खान भी उनके साथ ब्लैक आउटफिट के साथ प्रिंटेड ब्लेजर पहने दिखाई दीं।
0 Comments