राखड़ के नीचे गिट्टी छुपा कर बिना परमिट अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रैकों को खनन विभाग ने पकड़ा
सोनभद्र से चिरंजीवी दुबे की रिपोर्ट
खनन विभाग के तमाम कोशिशें के बावजूद के सोनभद्र से गिट्टी और बालू का अवैध खनन और अवैध परिवहन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा खनन विभाग जितने भी कड़ी नियम लागू करता है अवैध परिवहन करता है उसका कोई न कोई तोड़ निकाल ही लेते हैं अवैध परिवहन का ऐसा ही एक मामला सोनभद्र के लोहड़ी चेक प्वाइंट पर प्रकाश में आया जिस समय की खनन विभाग की टीम गाड़ियों का चेकिंग कर रहे थे तभी तीन ऐसी संदिग्ध गाड़ियां पकड़ी गई जिनमें की नीचे तो 20 एमएम गिट्टी भरी हुई थी गिट्टी के ऊपर तिरपाल डालकर ऊपर से राखड़ से ढक दिया गया था जिससे कि यह लगे की गाड़ी में राखड़ ही लोड है सभी गाड़ियों को खनन विभाग द्वारा बैरियर पर खड़ा कर कर सेट कर दिया गया है आगे की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा रही है।
0 Comments