डुब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य*टीम का सतत* *भ्रमण
डुब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य*टीम का सतत* *भ्रमण* विकासखंड मनावर अंतर्गत आज दिनांक 20 सितंबर 2023 को भी डुब प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग मनावर की पांच टीम स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु भेजी गई है। खंड चिकित्सा अधिकारी का डॉक्टर संजय कुमार मुवेल द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य टीम डुब प्रभावित ग्राम सेमल्दा, अछोदा, एकलबारा, गोपालपुरा, उरदना, पेरखड़ आदि में भ्रमण के दौरान घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। तथा बीमार लोगों को उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय जैसे कि जल जनित रोग से कैसे बचाना है। बताया जा रहा है, इसके अलावा संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपाय भी टीम द्वारा समूह बैठक के दौरान आम जनता तक पहुंचाये जा रहे हैं। पानी शुद्ध करने के लिए क्लोरीन गोली का वितरण करवाया जा रहा है। इसके अलावा ब्लीचिंग पाउडर कुआं आदि में डलवाया जा रहा है, नालियों पोखरों में मच्छरों को नष्ट करने के लिए टीमों पास का ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है आज टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर विष्णु पाटीदार, डॉ मोनिका सोलंकी ,खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पचुरेकर, सुपरवाइजर आनंद सिंह जर्मन ,सुपरवाइजर जगदीश बर्मन ,सी एच ओ निलेश गहलोत आदि के द्वारा डुब प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा आने वाले दिनों में भी यह गतिविधि जारी रहेगी। मनावर से न्यूज़ नेशन 81 के लिए संजय खंडेलवाल की रिपोर्ट
0 Comments