शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न


कादीपुर/सुल्तानपुर


5 सितंबर 2023 शिक्षक दिवस के अवसर पर विज्ञान संकाय एवं संगीत विभाग के सौजन्य से संत तुलसीदास महाविद्यालय में प्रबंधक सौरव त्रिपाठी एवं प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह के निर्देशन में संपन्न किया गया। सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के साथ-साथ श्री कृष्ण भगवान की झांकी का मनोरंजन दृश्य भी प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर आर एन सिंह ने कहा की शिक्षक के ऊपर छात्र निर्माण की जिम्मेदारी है ।प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र के मार्गदर्शन में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीत विभाग के डॉ राकेश मालवीय एवं विज्ञान संकाय के डॉ कुमुद राय ,डॉ रीता वर्मा ,निधि सिंह ने किया। जागृति सिंह, प्रिया सिंह, यशस्वी भारद्वाज, सिंम्मी सिंह, अंजलि विश्वकर्मा, मुस्कान, खुशी सिंह ,नेहा सिंह ,गरिमा सिंह कार्यक्रम में भाग लिया ।इस अवसर पर प्रोफेसर शैलेंद्र पाण्डेय डॉ जितेन्द्र तिवारी , डॉ एमपी सिंह ,डॉ प्रभात सिंह, सनी पांडे डॉ एस वी सिंह ,डॉ सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments