Auraiya : गिड़गिड़ाता रहा पिता, प्रेमी के साथ बेटी लेती रही सात फेरे, पुलिस को पता ही नहीं और थाने में हो गई शादी

 गिड़गिड़ाता रहा पिता, प्रेमी के साथ बेटी लेती रही सात फेरे, पुलिस को पता ही नहीं और थाने में हो गई शादी 



 गोविन्द यादव औरैया ब्यूरो


औरैया जिले में एक प्रेमी और प्रेमिका ने थाने में बने मंदिर में लड़की के घर वालों की बिना मर्जी के शादी कर ली. इस शादी के बीच लड़की का पिता लड़की को शादी करने से रोकता रहा और बेटी के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन बेटी ने पिता की एक न सुनी और मंदिर में हवन कुंड के सामने सात फेरे लेकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. इस दौरान मांग में सिंदूर भर कर प्रेमी-प्रेमिका पति-पत्नी बन गए. खास बात तो यह रही की इतना सब होता रहा और पुलिस को इस की खबर ही नहीं लगी न पिता की चीख पुकार न लोगों का हुजूम दिखाई दिया.



 इस पूरे मामले को लेकर दिबियापुर थाने के सब इस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि दोनों बालिग थे और दोनों ने थाने में आकर कहा था कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं लेकिन घर वाले राजी नहीं हैं.

Post a Comment

0 Comments