दुर्घटना में मृत्यु:युवक की दुर्घटना में मौत के बाद मध्यांचल ग्रामीण बैंक ने दिया 6 लाख बीमा क्लेम
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट
युवक की दुर्घटना मृत्यु पर बैंक ने बीमा क्लेम के रूप में 6 लाख रुपए दिए हैं। जानकारी के अनुसार बमोरी विधानसभा के अंतर्गत मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा उमरी में खाता धारक तुलसीराम अहिरवार पुत्र तुलाराम अहिरवार निवासी ग्राम रतनपुरा का बचत खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा उमरी में था। इसमें एसबीआई जनरल से सालाना 100 दुर्घटना बीमा समेत दो लाख राशि वाले तीन बीमा थे। इसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई, इसका बीमा क्लेम 6 लाख रुपए उसकी पत्नी रुकमणी बाई को खाते में अंतरित शाखा प्रबंधक मोना चौहान, कार्यालय सहायक अजय शर्मा एवम कार्यालय परिचर महाराज सिंह लोधा द्वारा प्रदान किया गया।
0 Comments