मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सेवा आश्रम में चलेगा 2 दिन भंडारा


 मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सेवा आश्रम में चलेगा 2 दिन भंडारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में सेवादास आश्रम में मसानी बायपास लिंक रोड सेवा दास आश्रम में 7 तारीख से लेकर 9 तारीख सुबह 9:00 बजे तक भंडारा चलेगा जिसमें सब्जी पूरी हलवा वितरण किया जाएगा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भूख न रहना पड़े इसलिए यह एक छोटा सा प्रयास है दूसरे दिन सेवा दास आश्रम में ही दिन में दिन में दीनानाथ संस्था के द्वारा भक्तों को लाला की प्रसादी वितरण की जाएगी आश्रम के महंत श्री जमुना दास जी महाराज जी एवं पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवत प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया

Post a Comment

0 Comments