हायर सेकेंडरी स्कूल पिनौरा में हुई चोरी का नाैरोजाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया पर्दाफास


 नाैरोजाबाद// उमरिया


 मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 



 उमरिया जिले के नाैरोजाबाद थाना अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल पिनौरा में अज्ञात चोरों के द्वारा शनिवार के दरमियांनी रात एक प्रोजेक्टर सहित 11 कंप्यूटर सेट चोरी कर लिए गए चोरी की घटना की सूचना दिनांक 4 /9 /2023 को विद्यालय के प्राचार्य निरिजा अग्रवाल के द्वारा नाैरोजाबाद थाने में दी गई सूचना नाैरोजाबाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतारसी मसरूका की बरामदगी हेतु कार्यवाही शुरू कर दी और महज 24 घंटे के अंदर नाैराेजाबाद पुलिस ने 7 लाख50 कीमती मसरूका 11 कंप्यूटर सेट एक यूपीएस एक प्रोजेक्टर एक प्रिंटर एवं सात रंग बैटरी सहित चोरी की घटना में सम्मिलित आरोपी अंशु विश्वकर्मा निवासी बहरदे सुखचरण उम्र निवासी बहरदे ललित मोहन दाहिया उम्र 28 वर्ष निवासी उमरिया तथा दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है कार्यवाही में नाैरोजाबाद निरीक्षक शिवनाथ प्रजापति भारत उपनिरीक्षक


 श्रीमती अरुणा द्विवेदी उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह उप निरीक्षक शिवनाथ प्रजापति उप निरीक्षक नितेश तिवारी प्रधान आरक्षक अंजनी तिवारी आरक्षक दामोदर तिवारी एवं आरक्षक बृजेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments