थाना पार्वती पुलिस द्वारा 08 साल से फरार दो स्थाई वारंटीयो को दीगर जिला देवास से पकडा

थाना पार्वती पुलिस द्वारा 08 साल से फरार दो स्थाई वारंटीयो को दीगर जिला देवास से पकडा 



रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी


पुलिस अधीक्षक  सीहोर श्री मंयक अवस्थी  के निर्देशानुसार  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती शैलेन्द्र सिंह तोमर को थाना  क्षेत्र में आगामी चुनाव के  दृष्टीगत फरार स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु  प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये है  । 

 

घटना क्रम व पुलिस द्वारा कार्यवाही  –  वर्ष 2009 में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हाटपिपलया क्षेत्र के दो आरोपीगण माननीय न्यायालय से जमानत उपरान्त नियत दिनाँक को पेशी पर उपस्थित नही हो रहे थे तथा फरार हो गये थे वर्ष 2015 में माननीय न्यायालय आष्टा द्वारा दो आरोपीयो का स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसकी पतारशी हेतु वर्ष 2015 से ही पुलिस वारंटीयो को पकडने हेतु उनक निवास स्थान पर दबीश दे रही थी तथा मुखबीर तंत्र सक्रीय किये गये थे । आगामी चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देशो के पालन में फरार वारंटीयो की पतराशी हेतु थाना प्रभारी पार्वती द्वारा एक टीम गठित की गई ।  एक वारंटी का हाटपिपल्या में चिल्खी गाँव में होने की सूचना प्राप्त होने पर  टीम को तत्काल हाटपिपल्या चिल्खी रवाना किया गया जो वारंटी अपने घर पर उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर अन्य वारंटी की तलाश हेतु ग्राम खोकरिया पहुँचे जो अपने घर पर उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर दोनो वारंटीयो को माननीय न्यायालय आष्टा में पेश किया गया है । 


नाम वारंटी    –  1.  सूरजसिंह उर्फ गुड्डा पिता हिम्मतसिंह जाति सैंधव उम्र 35 साल निवासी चिलखी थाना हाटपीपलिया जिला देवास

2.    गजराज उर्फ गज्जु उर्फ गजेन्द्र पिता सजनसिंह जाति सैंधव उम्र 38 साल निवासी खोखरिया थाना हाटपीपलिया जिला देवास


सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी पार्वती उनि शैलेन्द्र सिंह तोमर ,  सउनि अशोक श्रीवास्तव प्रआर 613 अशोक ,  आर. 179 रामबाबू , आर. 801 अरुण , आर 55 अनिल , आर 433 सोमपाल , आर 429 राजकुमार , मआर.756 रंजना तथा थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments